Self Add

जानें पूरा विवरण, सरकार की इस योजना के तहत 30 करोड़ गरीबों को मिली आर्थिक मदद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले महीने घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 30 करोड़ गरीब लोगों को वित्तीय मदद मिली है। वित्त मंत्री ने 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से प्रभावित लोगों के लिए मार्च के आखिर में इन उपायों की घोषणा की थी। सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के तहत मुफ्त में अनाज के साथ महिलाओं एवं गरीब वरिष्ठ नागरिकों एवं किसानों को नकद सहायता देने का एलान किया था। इस स्कीम के तहत 19.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 500 रुपये की वित्तीय मदद भेजी गई है। इस मद में कुल 9,930 करोड़ रुपये खर्च किया गया है।

 

इसके अलावा PM-Kisan के 6.93 करोड़ लाभार्थियों के अकाउंट में दो हजार रुपये की पहली किस्त भेज दी गई है। इस मद में सरकार ने 13,855 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है, ”30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 28,256 करोड़ रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए भेजी गई है।”

Ministry of Finance ?? #StayHome #StaySafe

@FinMinIndia

More than 30 cr beneficiaries have been directly given support through Direct Benefit Transfer amounting to Rs 28,256 cr under
@nsitharamanoffc @Anurag_Office @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts

Twitter पर छबि देखें
448 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि नेशनल सोशल एसिस्टेंस प्रोग्राम के तहत 2.82 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के खातों में 1,400 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। इस स्कीम के तहत हर लाभार्थी को 1,000 रुपये की अनुग्रह राशि मिली है। दूसरी ओर, 2.16 करोड़ कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को सरकार की ओर से वित्तीय मदद मिली है। श्रमिकों को यह मदद बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फंड से मिली है, जिसे राज्य सरकारें मैनेज करती हैं। इस स्कीम के तहत कुल 3,066 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea