तुरन्त होगी गिरफ्तारी, घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस ऐसे रखेगी नजर
लॉक डाउन के चलते लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के अब करनाल पुलिस हाईटेक तरिके अपना रही है और शहर भर में गश्त कर 4 ड्रोन की मदद से गलियों चोक चौराहों ओर नजर रखी जा रही हैं| डीएसपी राजीव कुमार ने बताया की पुलिस किसी भी प्रकार से लॉक डाउन में कोताही नही कर रही अब स्लम बस्तियों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है|
जो कोई आदेशों की पालना नही करता उसको तुरन्त गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा उन्हों ने बताया कि जिन लोगो ने कानून तोड़ा आदेशो की अवहेलना की सैंकड़ो मामले दर्ज किए गए हैं|