Self Add

सियासत मस्त लोग त्रस्त : महंत कैलाश नाथ हठयोगी

अध्यक्ष अखिल भारतीय संत एकता आंदोलन परिषद एवं गुरु गोरक्षनाथ मानव कल्याण संस्थान पंजाब कपूरथला ने एक बयान जारी कर कहा कि महामारी करो ना सदैव के लिए समाप्त करने के लिए प्रत्येक भारतवासी प्रयत्नशील है लेकिन तनाव ग्रस्त है उसका मूल कारण वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की चिंता आय के संसाधन का क्या होगा? घरेलू खर्च आदि बच्चों की फीस पढ़ाई दवाई घरेलू खर्च बिजली के बिल का भुगतान आरबीआई की घोषणा के बावजूद बैंक होम लोन गाड़ी लोन आदि की किस्ते खाता धारकों के खाते से काट रहे हैं।

 

जबकि वेतन भोगियों पेंशन भोगियों के खाते में पैसे नहीं आए सरकार की घोषणा का पूर्ण रुप से पालन ना होने के कारण लोग तनावग्रस्त है जो स्वाभाविक है ऐसे में सरकार का दायित्व है कि लोक कल्याण की भावना से लोगों को राहत देने के लिए बिजली पानी आदि बिल आधे/ माफ कर दें तथा शिक्षण संस्थानों स्कूलों आदि को भी हिदायत दें कि जुलाई तक कोई फीस नाली जाए दिल्ली सरकार की तरह तनावग्रस्त लोगों को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार को भी जनहित में फैसले करने चाहिए करोना के चलते लॉक डाउन होने के कारण लोगों का आना-जाना व्यापार कारोबार सब बंद पड़ा है आय के संसाधन ठप है ।

 

खर्चे ज्यों की त्यों हैं देनदारी का होना स्वाभाविक है भोजन आदि की व्यवस्था स्वेच्छा अनुसार नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में सरकार का धर्म है एवं कर्तव्य भी है कि लोगों को अधिक से अधिक राहत दे जिससे तनावग्रस्त लोगों को मुक्ति मिले घोषणा का पालन इमानदारी से हो “पर उपदेश कुशल बहुतेरे “से जीवन यापन वाला नही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea