सर्व समाज एकता संघ ने किया बाबा अंबेडकर को याद, साथ में सबसे अपील भी करी
सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता आयुष कौशिक ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक, चिंतक डॉ भीमराव अंबेडकर का आज जन्मदिन है। बाबा साहेब से मशहूर भीम राव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज में फैली बुराइयां जैसे छुआछूत जातिवाद के खिलाफ संगर्ष में लगा दिया। इस दौरान बाबा साहेब गरीबों ,दलितों और शोषितो के अधिकार के लिए संगर्श करते रहे। आज पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के लिए संघर्ष कर रहा है।
श्री कौशिक ने सभी देश वासियों से अपील की कि वे जैसे अपने माता पिता का जन्मदिन मनाते है वैसे है बाबा साहेब का भी मनाए। और अपने घरों में ही उनकी तस्वीर के आगे माला अर्पण कर और दिए या मोमबत्ती जलाए और सोशल डिस्टेंस का पालन करे ।इस मौके पर उनके साथ सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा युवा नेता गाजियाबाद अभिषेक पंडित ,संस्थापक तुषार कौशिक आदि लोग मौजूद रहे।