सृष्टि बचाओ ने दिए कोरोना से बचाब के लिए फेस मास्क
फरीदाबाद : सृष्टि बचाओ संस्था जो कि लोकडाउन मैं असमर्थ परिवारों की राशन से सहायता कर रही है आज उसने कोरोना से बचाब के लिए जनता को फ़ेस मास्क दिए । अध्यक्ष भगवानदास भारद्वाज जी ने लगभग 100 फेक मास्क उन व्यक्तियों को दिए जो इस समय बिना मास्क के लापरवाही कर रहे है ।रेहड़ी वालों को स्पस्ट रूप से समझाया गया कि आप मास्क पहनकर ही ग्राहक से बात करें एवम् सामान देते समय सीधे हाथों मैं न देकर रेहड़ी पर रखें उस रेहड़ी से ग्राहक माल को लेना । इससे कोरोना को फैलाने से रोक जा सकता है
मास्क देने के साथ साथ अध्यक्ष भगवान दास ने मास्क की कैसे देखभाल की जाये यह भी जानकारी दी। संस्था के महासचिव करण शर्मा ने मास्क को कैसे प्रयोग किया जाये एवम् उसको उतारकर किस तरह रखा जाये । इस विषय पर जनता को जागरूक किया ।
सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए करन शर्मा ने उनको समझाया की सामाजिक दूरी क्या होती है । मास्क वितरण के समय अध्यक्ष ने सबसे अपील की कि वह अपने घरों मैं रहें फालतू बाज़ार न जाये , उचित दूरी बनाये रखे एवम् किसी से भी हाथ न मिलाएं , बार बार हाथ धोएं । इस अवसर पर करन शर्मा , नीरज पांडे , गौरव कपूर , तंवर , राजू , सोनू , बबलू आदी उपस्थित थे