डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपाइयों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित
भिवानी : भाजपा नेता रीतिक वधवा एवं पार्षद मुकेश रहेजा एडवोकेट ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने देश को एकता के सूत्र मे पिरोने का कार्य किया। डा. भीमराव अम्बेडकर हमारे देश के ऐसे महान सपूत थे, जिन्होंने जात-पात और छूआ-छूत की भावना को जड़ से मिटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ ,समाज सुधारक ,महान शिक्षाविद, प्रभावशाली वक्ता, योग्य प्रशासक और कुशल राजनेता थे।
उनके व्यक्तित्व में मानवता के प्रति प्रेम तथा अन्याय, असमानता और शोषण के विरूद्ध संघर्ष करने की अदभुत क्षमता थी। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है जिसमें समाज के सभी वर्गों विशेषकर वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि आज सरकार डा. भीमराव अम्बेडकर के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज के गरीबों, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं चला रही है।