खेतों में जाकर की किसानों से मुलाकात हरियाणा के इस विधायक ने
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज महम हल्के के दौरे के दौरान खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात की और मजदूर ना मिलने के कारण किसानों को हो रही दिक्कतों का जायज़ा लिया।
कुंडू ने किसानों के साथ उनके खेतों में गेहूँ की कटाई भी करवाई और उनकी हौंसला अफजाई की। विधायक बलराज कुंडू ने किसानों को ये विश्वास दिलाया कि फसल के एक-एक दाने की खरीद करवायी जायेगी और लेबर की वजह से किसी किसान भाई की फसल को खेतों में नहीं सूखने देंगे।
बलराज कुंडू ने कहा कि वो किसानों की समस्या से भली-भांति परिचित हैं और हर समय अपने किसान भाईयों के साथ खड़े हैं और उन्होने इस महामारी से बचाव के लिये कटाई के दौरान उचित दूरी बनाकर कार्य करने की बात भी कही।