Self Add

हजारों को फायदा, सिविल अस्पताल और ईएसआई मेडिकल अस्पताल पर लगाए सैनिटाइजर टर्नल

फरीदाबाद : जिलें में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों की संवेदना को देखते हुए जयपुर की एक निजी कंपनी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सिविल हस्पताल, ईएसआई मेडिकल अस्पताल और नगर निगम के मुख्य द्वारों पर सैनिटाइजर टर्नल लगाने का जिम्मा उठाया है जिसके चलते सिविल अस्पताल और ईएसआई मेडिकल अस्पताल में सैनिटाइजर टर्नलों को लगा दिया गया है जो 10 फीट की लंबाई 8 फीट की ऊंचाई और करीब 5 फीट की चौड़ाई वाले क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को सैनिटाइज करेंगे। निजी कंपनी के मालिक राजू गोयल ने बताया कि सैनिटाइज करने वाले टर्नल 1 घंटे में 360 लोगों को सैनिटाइज करेंगे।  जिसका 1 दिन का खर्च मात्र सवा ₹100 का आएगा, अब इस सैनिटाइजर टर्नल को नगर निगम के मुख्य द्वार पर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसके बाद प्रशासन के साथ बैठकर शहर के और भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के मुख्य द्वारों पर इस प्रकार के टर्नलों का प्रयोग किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea