पुलिस वालों के ऊपर बरसाए फूल किया सम्मानित परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने
फ़रीदाबाद : सेक्टर 8 औऱ 10 की मार्केट में पुलिस द्वारा लोगों को लॉक डाउन में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई । इस मौके पर सेक्टर 11 पुलिस कर्मियों ने बाजार में लोगो को सोसल सिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।इस मोके पर सेक्टर 10 लोगो ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर फूल बरसाए औऱ मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।
सम्मान करने वालो में परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा, पारश जैन, नवल शर्मा ,अशोक शर्मा सहित सेक्टर 8 ओर 10 मार्किट के दुकानदारों ने भी पुलिस वालों के ऊपर फूल बरसाकर सभी को सम्मानित किया ।टिपरचंद शर्मा ने कहा कि आज कोरोना महामारी में पुलिस, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, मिडीया कर्मी सभी एक सच्चे देश भक्त की भूमिका निभा रहे है। वही सेक्टर 11 चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने सभी दुकानदारों ओर मकान मालिकों को अपील की है कि वे घरों में रहे, जबकि दुकानों पर जनता को नाजायज दामों पर न लुटे। देश पर एक आफत कि घड़ी है।