Self Add

अखिलेश यादव ने सरकार को कहा कि जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ के मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.

पूर्व सीएम ने कहा कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए योगी सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे और केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा ‘मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.’

Akhilesh Yadav

@yadavakhilesh

मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की माँग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.

10.8K people are talking about this

 

बता दें कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा होने के मामले में पुलिस विनय दुबे नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. विनय दुबे ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. इस मामले में पुलिस ने एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea