ये दस्तावेज रखने होंगे अपने पास, किसानों को पास बनवाने की नहीं जरूरत
लॉक डाउन के दौरान जो सबसे ज़्यादा चिंतित हो रहा है वो है किसान, क्योंकि किसान ने गेंहू की फ़सल को लेकर मेहनत की और अब फ़सल पक कर तैयार है। लेकिन किसान को समस्या ये आती है कि वो खेत मे जाता है तो नाकों पर उसे रोक लिया जाता है।
इसको लेकर किसान कृषि विभाग के दफ्तर पास बनवाने भी पहुंचे हैं। लेकिन कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य डबास ने साफ कर दिया है कि उन किसानों को पास की जरूरत नहीं है जिनकी ज़मीन करनाल ज़िले में ही है, बस वो अपने ज़मीन के दस्तावेज पास रखें और नाकों पर उन्हें दिखाए , पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी। वहीं जिन किसानों की ज़मीन दूसरे राज्यो में है , या दूसरे जिलो में है उन्हें पास की ज़रूरत है और उनके पास विभाग बना रहा है ।
वहीं किसानों की फ़सल की खरीद के लिए 159 केंद्र बनाए गए हैं, 3-4 गांवों का एक केंद्र बना दिया गया है ताकि किसान को परेशानी ना हो और उन्हें फ़सल बेचने के लिए दूर ना जाना पड़े।
वहीं कुछ किसान जिनकी ज़मीन दूसरे राज्यो में है वो कृषि विभाग के दफ्तर पास बनवाने पहुंचे हैं उनका कहना है कि पुलिस खेत मे जाने से ना रोके इसलिए वो पास बनवाने के लिए यहां आए हैं ।