पत्रकारों का करवाएंगे 15-15 लाख का बीमा, हरियाणा के इस विधायक का बड़ा ऐलान
विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा के सभी पत्रकारों का 15-15 लाख रुपये का बीमा करवाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंंने कहा कि कोरोना के खतरे के बीच पत्रकारों का बीमा कवर जरूरी है।
विधायक एवम हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा के निर्देश पर HLP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने इसकी घोषणा की है। वो ऑटोमैटिक चपाती प्लांट उद्धघाटन के बाद पत्रकारों से की बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकार भी समुचित कदम उठाए। पत्रकारों को सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य रक्षा हेतु जरूरी उपकरण मिलने चाहिए। अन्य कोरोना वॉरियर्स की तरह ही मीडियाकर्मी भी काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी गोपाल कांडा ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया था। गोबिंद कांडा ने कहा कि गोपाल कांडा सिरसा के सभी पत्रकारों का 15-15 लाख का बीमा करवाएंगे।
गोबिंद कांडा HLP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक हैं।