राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की फरीदाबाद टीम कोविड-19 लॉक डाउन के सेवा कार्य में समर्पित
फरीदाबाद : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष अर्चना चित्रा जी व जिला मंत्री चंचल दांगी जी कोविड-19 लॉक डाउन में लगातार जरूरतमन्दो को भोजन की व्यवस्था करा रही है और खुद भी जगह जगह जाकर भोजन बाँट रही हैं। आज अर्चना जी ने फरीदाबाद सेक्टर 4 , प्रेम नगर की झुग्गियों में भूख से बिलख रहे मजदूरों के घरों मे भोजन वितरित किया। चंचल दांगी जी ने सेक्टर 89, इंदिरानगर, फरीदाबाद के जरूरतमंद घरों में राशन व भोजन वितरित किया।
संगठन की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने अर्चना चित्रा जी व चंचल दांगी जी के इन नेक कार्यों को सराहा व धन्यवाद दिया।