Self Add

कोरोना से मरने वालों के लिये अलग कब्रिस्तान, दिल्ली वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने एक अलग कब्रिस्तान चिन्हित किया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में आ रही परेशानियों की वजह से दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अपने एक कब्रिस्तान को इसके लिए चिन्हित किया है. इस कब्रिस्तान का इस्तेमाल कोरोना से मरने वालों के शवों को दफनाने के लिए किया जा सकता है.

वक्फ बोर्ड के द्वारा चिन्हित किया गया ये कब्रिस्तान रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क के नजदीक है और इसे जदीद कुरुस्तान के नाम से जाना जाता है.

दफन करने में हो रही है परेशानी

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव को लिखे एक पत्र में दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ एस.एम अली ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों को सुपुर्द-ए खाक करने में परेशानी आ रही है, जानकारी के अभाव में लोग दिल्ली के कब्रिस्तानों में ऐसे लोगों को दफन करने नहीं दे रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.

वक्फ बोर्ड ने बनाया कोविड-19 कब्रिस्तान

बोर्ड ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार में कोई दिक्कत न हो इसके लिए वक्फ बोर्ड ने अपने एक कब्रिस्तान को कोविड-19 कब्रिस्तान घोषित किया है. ये जगह रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क के नजदीक स्थित है और इसे जदीद कुरुस्तान के नाम से जाना जाता है. बोर्ड ने कहा है कि आपसे अनुरोध है कि इस बाबत जरूरी कार्रवाई करें और मेडिकल स्टाफ को शवों के अंतिम संस्कार में सहयोग करें.

covid-19_041520102348.jpg

 

दिल्ली में आज आई राहत की खबर

इस बीच दिल्ली में बुधवार को कोरोना पर राहत की खबर आई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 नए मामले ही सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1578 हो गए हैं. इनमें से 1080 मामले मरकज से जुड़े हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ यहां कुल 32 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में बुधवार को ही 10 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea