कोरोना का डर: दोस्त को आई खांसी तो मारी गोली लूडो खेलते वक्त
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. देश में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं, लेकिन इस बीच ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नोएडा के जारचा क्षेत्र के ग्राम दया नगर में मंगलवार देर रात लॉकडाउन के दौरान लूडो खेल रहे चार दोस्तों में खांसने पर विवाद हो गया. इस घटना में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी.
गंभीर हालत में युवक को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दया नगर में बीती रात जय, वीर उर्फ गुल्लू, प्रवेश और प्रशांत चार दोस्त मंदिर के पास बैठकर लूडो खेल रहे थे. इसी बीच प्रशांत को खांसी आ गई. इस पर गुल्लू और दूसरे दोस्तों ने उससे कहा कि वह खांसकर कोरोना वायरस फैला रहा है. इस बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि गुस्से में आ कर गुल्लू ने प्रशांत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
पैर में गोली लगने के बाद घायल युवक प्रशांत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद घायल युवक प्रशांत को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे और थाने को जांचा-परखा जाएगा. 20 अप्रैल के बाद से कुछ गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी सकती है.