Self Add

गुस्साए निगम के सफाई कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय में जाकर स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान के कार्यालय का घेराव किया

फरीदाबाद : निगम प्रशासन द्वारा 48 सफाई कर्मचारियों को बिना किसी कार्य के हॉटीकल्चर विभाग में ट्रांसफर करने का मामला आज तूल पकड़ गया। गुस्साए निगम के सफाई कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय में जाकर स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान के कार्यालय का घेराव किया। इस घेराव का नेतृत्व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने किया।

प्रधान श्री बालगुहेर ने बताया कि पहले से निगमायुक्त ने 12 सफाई कर्मचारियों को डोर-टू-डोर ईकोग्रीन गाड़ी पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के घरों से कूड़ा उठाकर निरस्तीकरण करने का काम कर रहे है। बावजूद इसके 12 सफाई कर्मचारी पहले ही हॉटीकल्चर विभाग में भेजे हुए है। 50 सफाई कर्मचारी वार्ड एक से लेकर 40 वार्ड में सैनिटाईजिंग का कार्य कर रहे है। 18 सफाई कर्मचारी एक से 40 वार्डों के अलावा देहात में भी फोङ्क्षगग का कार्य कर रहे है। 50 सफाई कर्मचारी होम शैल्टर बनाए गए 50 से अधिक शहरी व ग्रामीण सरकारी स्कूलों में सफाई कार्य कर रहे है। 20 सफाई कर्मचारियों को निगमायुक्त ने शमशान घाटों पर तैनात किया हुआ है जोकि कोरोना वायरस से मृत होने वाले मरीजों का दाहसंस्कार करेगें।

 

इसके बावजूद भी निगम प्रशासन ने नए आदेश जारी किए है कि 48 और सफाई कर्मचारियों को हॉटीकल्चर विभाग में भेजा जाए। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया। रोष को देखते हुए नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने आज अपने साथियों के साथ पहले स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान शर्मा को बताया कि सफाई कर्मचारी केवल अब अपना ही सफाई का कार्य करेगें और अन्य विभाग के कार्य को नहीं करेगें। क्योंकि इन विभाग के ज्यादातर कर्मचारी घर पर छुट्टी मना रहे है मात्र सफाई कर्मचारी ही आज कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच सफाई कार्य को ईमानदारी से कर रहे है।

 

आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा श्रीनंद ढकोलिया, जितेन्द्र छाबड़ा, सोमपाल झिझोटिया, महेन्द्र कुण्डिया, प्रेमपाल, राजबीर, बल्लू चिण्डालिया, नरेश भगवाना, मुकेश सानूराम, विनोद कुमार, देशराज डाबर, रविन्द्र टांक, सूरजकीर, महिला नेता शकुन्तला, ज्ञानवती सहित अन्य लोग मौजूद थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea