Self Add

लॉक डाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब कांग्रेसी नेता भी खुलकर मैदान में उतर चुके है

फरीदाबाद : देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉक डाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब कांग्रेसी नेता भी खुलकर मैदान में उतर चुके है और लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था में लगे हुए है। इसी कड़ी में प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर झाड़सेंतली स्थित अपने निवास पर प्रतिदिन खाना बनाकर उस खाने को गौंछी, राजीव कालोनी, सेक्टर-55, 56, राजीव कालोनी, डागर चौक राजीव कालोनी, राजीव कालोनी चुंगी गली नंबर 10, कृष्णा कालोनी गली नंबर 4, कृष्णा कालोनी, जीवन नगर लेबर चौक सेक्टर-55, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल वाली गली, जीवन नगर, गौंछी के सरकारी स्कूल के सामने सोहना, पीर बाबा की दरगाह में जरूरतमंद लोगों को वितरित करते है।

 

वह पिछले 23 दिनों से इस कार्य में लगे हुए है और उनका कहना है कि जब तक यह लॉक डाउन रहेगा, तब तक वह गरीबों व जरूरतमंदों को इस प्रकार खाना वितरित करते रहेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ ही सभी ने हाथ जोडक़र भगवान से प्रार्थना भी की कि जल्द ही इस कोरोना वायरस से छुटकारा मिले। सत्यवीर डागर ने बताया कि वह प्रतिदिन करीब 800 से 1000 लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे है और इस नेक कार्य को करके उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है।

 

उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन अपने निवास पर अपनी उपस्थिति में खुद खाना तैयार करवाते है और फिर उसे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमानुसार वितरित करते है। डागर ने कहा कि आज विपदा का दौर देश में है इसलिए हम सभी को मिलकर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह खाना वितरित करने के भगवान से प्रार्थना करते है कि जल्द ही कोरोना वायरस इस देश से हमेशा हमेशा के लिए चला जाए। सत्यवीर डागर की मानें तो वह किसान परिवार से हैं और हमेशा से जरूरतमंदों का साथ देने में वह कभी पीछे नहीं हटे और अब भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

 

साथ ही सभी के साथ भगवान से भी प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही इस बीमारी से निजात मिल जाए। खाना वितरित करने के कार्य में प्रदीप डागर, अनीशपाल, बजरंगी भाई, सुशील यादव, विनय बत्रा, चंद्र, मनोज कुमार, अमन कुमार, विनित, सतीश कुमार का विशेष योगदान निभा रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea