Self Add

SHO ने की डंडे से पिटाई मास्क नहीं लगाने पर कांस्टेबल की

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना कहर के बीच मास्क नहीं लगाने पर एसएचओ और कांस्टेबल एक दूसरे से भिड़ गए। घटना सोमवार देर रात प्रेम नगर इलाके की है। कांस्टेबल जोगेंद्र ने एसएचओ पर लाठी से पिटाई का आरोप लगाया है। मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।

 

दुर्गा चौक की घटना

कांस्टेबल जोगेंद्र और अन्य पुलिसकर्मी दुर्गा चौक पर ड्यूटी दे रहे थे। स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए सीआरपीएफ की भी टुकड़ी तैनात थी। कांस्टेबल जोगेंद्र द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, सीआरपीएफ के जवानों ने कहा कि उन्हें भोजन करना है। उन्होंने पानी मांगा। कांस्टेबल ने पानी दिया और मास्क हटाकर खुद भी पानी पीने लगे, तभी एसएचओ इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश पहुंचे और बगैर मास्क देखने पर अपशब्द कहे। कांस्टेबल का आरोप है कि एसएचओ ने डंडे से पीट दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पीसीआर ने कांस्टेबल का संजय गांधी अस्पताल में इलाज कराया।

100 नंबर पर दे दी आत्महत्या की सूचना

एसएचओ से विवाद के बाद गुस्साए कांस्टेबल ने दोबारा 100 नंबर डायल कर आत्महत्या करने की धमकी दी और फोन बंद कर लिया। इस सूचना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल को बहादुरगढ़ स्थित घर से लेकर रोहिणी के विभिन्न इलाकों में ढूंढ़ने लगे। हर कोई चिंतित था कि कहीं कांस्टेबल कोई गलत कदम न उठा ले। हालांकि, बाद में उसे पुलिस ने ढूंढ़ लिया।

एसएचओ पर पहले भी लगे हैं आरोप

प्रेम नगर थाने के एसएचओ आनंद प्रकाश पर पहले भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट करने और अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। कुछ समय पहले एक पुलिसकर्मी ने एसएचओ पर आरोप लगाते हुए रोजनामचे (डेली इंट्री रजिस्‍टर) में लिखा था। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को एएसआई जगत सिंह ने दुर्व्यवहार करने पर एसएचओ पर पिस्टल तान दी थी।

एसीपी कर रहे हैं मामले की जांच

 

एडिशनल सीपी एसडी मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर मौजूद अर्धसैनिक बल के जवानों से भी लिखित बयान लिए जाएंगे। प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि कांस्टेबल ने खुद ही अपने सिर पर पत्थर मारा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea