Self Add

तबलीगी जमात से जुड़े आधे से ज्यादा केस, यूपी के 48 जिलों में कोरोना के मरीज

देश भर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब 12,759 हो गई है. इनमें से 1,515 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं, तो वहीं इस बीमारी से अब तक 420 लोगों की जान जा चुकी है.

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर आंकड़े जारी किए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 48 जनपदों में यह संक्रमण पांव पसार चुका है. यूपी के इन 48 जनपदों में अब तक कुल 805 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 8,738 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं.

इन 805 कोरोना मरीजों में से 471 लोग तबलीगी जमात के पाए गए हैं. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 82 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 43 जमातियों से जुड़े हुए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुछ 21,384 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 20,374 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और 205 अंडर प्रोसेस है. प्रदेश में 51194 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की. कुल 28,802 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 10,714 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखा गया है.

जिलेवार विवरण-

आगरा- 167

लखनऊ- 100

गाजियाबाद- 28

गौतमबुद्धनगर (नोएडा)- 92

लखीमपुर खीरी- 4

कानपुर नगर- 22

पीलीभीत- 2

मुरादाबाद- 21

वाराणसी- 9

शामली- 22

जौनपुर- 5

बागपत- 15

मेरठ- 69

बरेली- 6

बुलंदशहर- 12

बस्ती- 16

हापुड़- 15

गाजीपुर- 5

आजमगढ़- 6

फिरोजाबाद- 25

हरदोई- 2

प्रतापगढ़- 6

सहारनपुर- 53

शाहजहांपुर- 1

बांदा- 2

महराजगंज- 6

हथरस- 4

मिर्जापुर- 2 रायबरेली- 2

औरैया- 5

बाराबंकी- 1

कौशाम्बी- 2

बिजनौर-13

सीतापुर- 14

प्रयागराज- 1

मथुरा- 4

बदायूं- 4

रामपुर- 6

मुजफ्फरनगर- 5

अमरोहा- 10

भदोही-1

कासगंज- 3

इटावा- 1

संभल- 6

उन्नाव – 1

कन्नौज- 4,

संतकबीरनगर- 1

मैनपुरी- 2

अब तक 74 कोरोना डिस्चार्ज

आगरा से 10, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 25, लखनऊ से 6, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 1, मुरादाबाद से 1, बरेली से 2, हथरस से 4 और मेरठ से 14 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

प्रदेश में कुल 13 मौतें

मेरठ, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर व लखनऊ में 1-1, मुरादाबाद जिले में 2 व आगरा में कोरोना से गुरुवार को कुल 5 मौतें हुई हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea