Self Add

विपिन गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कालोनियों में रहने वाले गरीब मजदूर भूखे न सोने पाए

फरीदाबाद। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में गरीब मजदुरों को दो जून की रोटी के लाले पड़ रहे है। मजदूरों की समस्या का समाधान लॉकडाउन के पहले दिन से ही संजय कालोनी स्थित जयदुर्गे पब्लिक स्कूल में भोजन तैयार करके बांट कर किया जा रहा है। स्कूल संचालक का बेटा विपिन और भाई भगवान दास गुप्ता खुद मजदुरों के लिए भोजन तैयार करने का काम कर रहे है। तैयार भोजन को वह स्कूल से लेकर कालोनी समेत आसपास के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में बांट रहे है।

 

विपिन गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कालोनियों में रहने वाले गरीब मजदूर भूखे न सोने पाए। उन्होंने कहा कि अगर कही भी गरीब जरूरतमंद दिखे तो वह उन्हें बताये या फिर पीड़ित को सेक्टर-23 की गली नम्बर 25 में मौजूद स्कूल में भेज दें। ताकि उसे यहां भरपेट भोजन करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्कूल से इलाके के कई घरों में भोजन सप्लाई किया जा रहा है, क्योंकि कालोनी में कुछ लोग ऐसे है, जो किराये के मकान में रहकर रिक्शा, ऑटो या फिर बेलदारी का काम करके गुजारा करते हैं।

 

उन घरों में लगातार भोजन सप्लाई किया जा रहा है, ताकि ऐसे परिवारों को भूखा न रहना पड़े। विपिन का कहना है कि रोजाना दो हजार खाने के पैकेट वह खुद साथियों की मदद से बनवा कर बंटवाते है। ताकि सभी को भोजन उपलब्ध हो सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea