लगातार बेसहारा गौवंशो के लिए हरे चारे की सेवा टीम द्वारा की जा रही है : अनिल कौशिक
फरीदाबाद : दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से भुख प्यास से बेसहारा गौवंश मर रहा है। इसलिए लाकडाऊन मे लगातार लिव फॉर नेशन सगंठन फरीदाबाद टीम ने पानी पीने के लिए पानी की टंकी रखी गई दो टंकी अखिरं गावं लेवर चौक के पास और एक टंकी शर्मा चौक के पास एस जी एम नगर मे रखीं गई गौ रक्षा दल (लिव फॉर नेशन सगंठन) के प्रधान अनिल कौशिक ने बताया की लाकडाऊन में लगातार बेसहारा गौवंशो के लिए हरे चारे की सेवा टीम द्वारा की जा रही है। तो कल हमने देखा कि एक गाय प्यास से व्याकुल होकर अपने प्राण त्याग दिये।
इस घटना को देखते हुए हमने निर्णय लिया कि जहां गाय बैठती है या और जीव जंतु घुम रहे हैं उनके लिए पानी की व्यवस्था की जाए। इसी कारण टीम के सदस्य लगातार सेवा में लगे हुए हैं। शहर में लगातार बेसहारा गौवंशो के लिए पानी की व्यवस्था करी जाये यही हमारा उद्देश्य है भुख प्यास से बेसहारा गौवंश न मरे। बेजुबानों को बचाने के लिए लगातार कौशिश की जा रही है लिव फॉर नेशन सगंठन फरीदाबाद से नरेंद्र डंगवाल,प्रवीण वशिष्ठ, संजय मुदगल, सतीश जांगड़ा, पुनीत वशिष्ठ, सुरेन्द्र दत्त, सुधीर सैन आदि गौभक्तों लगातार बेसहारा गौवंशो की सेवा में लगे हुए हैं।