हरियाणा में कोरोना से जंग के बीच अच्छी खबर
सिरसा । हरियाणा में कोरोना के खिलाफ जंग के बीच शुक्रवार को अच्छी खबर आई। सिरसा आज कोरोना मुक्त हो गया। जिले की एकमात्र कोरोना मरीज को इस वायरस से मुक्त घोषित किया गया। इस महिला को अस्पताल से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर अस्पताल से विदाई दी। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के 65 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सिरसा में अब तक कोरोना के चार मरीज सामने आए थे। इससे पहले तीन मरीज ठीक होकर घर लौट चुके थे। चौथे मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई और जांच के बाद इस महिला को अस्पताल से विदाई दी गई। गांव रोड़ी की इस महिला की सिरसा के नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजा कर घर के लिए विदा किया।
इससे पहले शहर की बंसल कालोनी के दो बच्चों और एक महिला कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर गए थे। आज कोराेना मुक्त घोषित की गई महिला रोड़ी स्थित मस्जिद के मौलवी की पत्नी हैं। जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र नैन ने महिला के कोरोना मुक्त होने की पुष्टि की।
पहली बार महिला का 10 अप्रैल का सैंपल लिया गया था। 13 अप्रैल की सुबह महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, मगर फिर से सैंपल लिया गया और 13 अप्रैल की रात को ही आई रिपोर्ट नेगेटिव रही। अब फिर से एक और रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें कि सिरसा के गांव रोड़ी स्थित मस्जिद में बीती 13 मार्च को दिल्ली से आए 19 जमाती ठहरे हुए थे। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने पर उन्हें एक अप्रैल से क्वारंटाइन किया हुआ था। इनके संपर्क में आई मौलवी की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।
बता दें बृहस्पतिवार को प्रदेश में 11 और नए मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बृहस्पतिवार को आठ मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे थे। बृहस्पतिवार को पंचकूला में एक ही परिवार के नौ और लोग कोरोना की चपेट में आ गए। नूंह में दो और पलवल में एक नया केस कोरोना का आया। फरीदाबाद और पलवल में तीन-तीन तथा भिवानी और नूंह में एक-एक मरीज ठीक हुए हैं।
146 मरीज अस्पतालों में भर्ती जिनमें 122 तब्लीगी जमात के
प्रदेश सरकार ने पहली बार इटली के उन 14 लोगों को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इनमें से 13 ठीक हो गए थे। हालांकि इनमें से एक विदेशी की बाद में किसी अन्य बीमारी से मौत हो गई थी। एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 214 केस आए
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 214 केस आए हैं जिनमें से 65 ठीक होकर अपने घरों को लौटे। फिलहाल 146 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 122 तब्लीगी जमात के हैं। 49 मरीज नूंह में, फरीदाबाद में 22, पलवल में 26, गुरुग्राम में 15 और पंचकूला में 12 मरीज हैं। इसके अलावा अंबाला में पांच, सोनीपत व यमुनानगर में तीन-तीन, जींद करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और हिसार व पानीपत में एक-एक मरीज है। अभी तक गुरुग्राम में 17, करनाल में तीन, पलवल व पानीपत में चार-चार, पंचकूला, सिरसा, अंबाला व भिवानी में दो-दो तथा फतेहाबाद, हिसार, नूंह व सोनीपत में एक-एक मरीज ठीक होकर लौटे हैं।
कोरोना मरीजों में 24 विदेशी
प्रदेश में अभी तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 24 विदेशी हैं। इनमें 14 इटली, छह श्रीलंका और नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया व दक्षिण अफ्रीका के एक-एक मरीज हैं। इसके अलावा 64 मरीज दूसरे राज्यों के हैं जिनमें 11 उत्तर प्रदेश, दस हिमाचल प्रदेश, आठ-आठ तमिलनाडु और बिहार, चार पश्चिम बंगाल, पांच केरल, दो-दो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश, छह महाराष्ट्र, तीन जम्मू और कश्मीर तथा एक-एक पंजाब, कर्नाटक व असम के हैं।
1408 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार
प्रदेश में अभी 1408 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कुल आठ हजार 64 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से छह हजार 465 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 201 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 64 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी। फिलहाल 147 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कुल 15 हजार 207 लोगों को निगरानी में रखा गया है। अभी तक विदेश से 28 हजार 448 लोग विदेश से लौटे हैं और 13 हजार 241 लोग निगरानी की अवधि पूरी कर चुके।