गोपाल कांडा की बढ़ सकती है मुश्किलें, हाईकोर्ट में पहुंचे गोकुल सेतिया
सिरसा : सिरसा विधानसभा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ सकती है। सिरसा सीट से गोपाल कांडा के प्रतिद्वंदी गोकुल सेतिया ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेतिया ने अपनी याचिका में कांडा पर चुनाव में शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाया है। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गोपाल कांडा और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने बताया कि सिरसा में गोपाल कांडा ने शराब और पैसे बांटे थे जिस वजह से वोटर प्रभावित हुए थे। वहीं उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान भी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थी।
गोकुल सेतिया के वकील ने याचिका में कहा है कि गोपाल कांडा का नामांकन ही अवैध है। ऐसे में उसका नामांकन रद कर चुनाव को भी अवैध करार दिया जाए। सेतिया पक्ष की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गोपाल कांडा और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर इस मामले में जबाव दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।
आपको बता दें कि सिरसा में कांटे की टक्कर के बीच गोपाल कांडा 602 वोटों से जीते थे। उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया रहे थे।