जनगणना और NPR को लेकर गृह मंत्रालय की बैठक शुरू, पश्चिम बंगाल नहीं हुआ शामिल
डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और जनगणना निदेशकों की बैठक, अगली जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NPR) पर चर्चा करने के लिए चल रही है। इसकी अध्यक्षता एमओएस होम नित्यानंद राय और केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला कर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल ने खुद को शामिल नहीं किया है।