फरीदाबाद में नागरिकता कानून के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरा मुस्लिम समुदाय
फरीदाबाद : नागरिकता शोधन कानून को लेकर पूरे देश में जहां विरोध हो रहा है तो वहीं फरीदाबाद के धौज गांव में भी जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बिल के खिलाफ़ इकट्ठा हो कर प्रदर्शन किया। सीएए और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने हाथों में देश का झंडा लेकर सड़कों पर विरोध मार्च भी निकाला। सोहना रोड पर लोगों ने हाथों में झंडा लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की ।
यह भी पढ़ें
विरोध दर्ज करा रहे मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सरकार ने यह फैसला मुस्लिम समाज के खिलाफ लिया है उन्होंने कहा कि वह अंबेडकर के संविधान को मानने वाले हैं ऐसे में सरकार नया कानून लाकर संविधान को तोड़ने का काम कर रही है यदि सरकार अपने इसी रवैये पर अड़ी रही तो आने वाले समय में भी इससे भी अधिक लोग इकट्ठा होकर सरकार का विरोध करेंगे।