Self Add

इन लक्षणों से करें इस बीमारी की पहचान, टीबी की खांसी को साधारण खांसी समझने की न करें भूल

IMAGES SOURCE : GOOGLE

हर साल 24 मार्च को देश दुनिया में वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है। कभी देश में सबसे बड़ी महामारी रही टीबी का अब इलाज है। लेकिन इसके बावजूद भी यह बीमारी आज भी दुनिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इस बामरि में खांसी सबसे आम लक्षण हैं। कई बार लोग खांसी को नार्मल खांसी समझकर अक्सरर लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि टीवी की खांसी और आम खांसी में क्या अंतर है। खांसी के दौरान कुछ लक्षण हमें इस अंतर की पहचान करा सकते हैं।

टीबी और आम खांसी में अंतर

  1. टीबी की खांसी में सबसे प्रमुख लक्षण कफ और खांसी हैं। जब व्यक्ति को सुबह के समय कफ के साथ खांसी आए और ऐसा 15 दिनों से ज्यादा बार हो तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
  2. 15 दिनों तक लंबी खांसी होने पर ट्यूबरक्लॉसिस यानि टीबी हो सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।
  3. टीबी की बीमारी में 15-20 दिनों तक खांसी बनी रहती है। इस स्थिति में आपके फेफड़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
  4. यदि व्यक्ति को खांसी के साथ खून आने की समस्या भी हो तो यह भी टीबी इस समस्या के लक्षण हो सकते हैं।
  5. जब व्यक्ति को खांसी के साथ बुखार, ठंड लगना आदि संकेत भी नजर आएं तो यह भी टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक हो सकता है।
  6. जब व्यक्ति को खांसी के साथ-साथ भूख कम लगना, वजन घटना जैसे लक्षण नजर आएं तो यह टीबी की समस्या के संकेत हो सकते हैं।
  7. जब व्यक्ति को खांसी के दौरान फेफड़ों में दर्द, नली में तेज दर्द महसूस हो तो यह भी टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक माना जा सकता है।

 

ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

NEWS SOURCE : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea