छुट्टियों के बाद गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे बच्चे, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही है तैयारियां
फरीदाबाद : लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चे अब गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुट गए हैं खुद जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 12 खेल परिसर के अंदर बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां कर रहे हैं, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रमों में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी हिस्सा लेंगे, इस दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है जिसके बाद सोमवार को कार्यक्रमों के अनुसार प्रतिभाशाली बच्चों की छटनी भी की जाएगी, जोकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन परफॉर्मेंस देंगे ।