आम आदमी पार्टी ने प्रवासी नेता संतोष यादव को तुगलकाबाद विधानसभा का कोर्डिनेटर बनाया।
प्रवासी नेता और आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा के प्रत्यासी रह चुके संतोष यादव को दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय नेत्तृव ने तुगलकाबाद विधानसभा का कोर्डिनेटर नियुक्त किया है।तुगलकाबाद विधानसभा से सहीराम पहलवान आम आदमी पार्टी के दुबारा प्रत्यासी हैं और नामांकन के समय भी आप नेता संतोष यादव एन आईटी 86 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को लेकर दल बल के साथ थे इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना भी मौजूद थे।
संतोष यादव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए हम लोग मजबूती के साथ तैयार है और एन आईटी 86 विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के हर विधानसभा में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।इस मौके पर भीम यादव,रघुवर दयाल, संजय कुमार,बृजेश नागर, नवीन ग्रोवर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।