दुनिया के सबसे छोटे शख्स का खिताब जीतने वाले खगेंद्र थापा मागर का निधन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

एक समय दुनिया के सबसे छोटे शख्‍स का खिताब जीतने वाले नेपाल के खगेंद्र थापा मागर का शुक्रवार को 27 साल की उम्र में निधन हो गया है। खगेंद्र की मौत पोखरा में एक निजी अस्‍पताल में निमोनिया की वजह से हुई।

खगेंद्र निमोनिया से पीड़ित थे और पोखरा के मणिपाल अस्पातल में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शुक्रावर को उन्होंने तीन बजे आखिरी सांस ली। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को खगेंद्र थापा मगर फाउंडेशन के चेयरमैन मिनबहादुर राणा ने दी।

खगेंद्र की लंबाई 67 सेंटीमीटर थी। उनका वजन 6 किलो था। साल 2010 में उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे छोटे आदमी के खिताब से नवाजा गया था।

एक साल बाद ही थापा से फिलीपींस के जनरे बालाविंग ने सबसे छोटे आदमी का खिताब छीन लिया। वह 59.93 सेंटीमीटर के थे और उनका वजह 5 किलो था। बता दें कि थापा का जन्म 14 अक्टूबर 1992 को पोखरा में हुआ था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like