फटाफट यहां जानें सभी जानकारी… , लो जी आ गई नौकरियां! जल्द होगी इतने पदों पर टीचर्स भर्ती!

Teachers Recruitment : चंडीगढ़ के गवर्नमेंट स्कूलों में टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग रेगुलर टीचर्स की भर्ती कर रहा है। कुल 438 पदों पर भर्ती के लिए फेज वाइज नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सबसे पहले पीजीटी के 98 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। इसके बाद टीजीटी के 300 और एनटीटी के 40 पदों पर भी भर्ती की जानी है। इससे पहले शिक्षा विभाग जेबीटी के 293 और स्पेशल एजुकेटर्स के 96 पदों जिसमें जेबीटी के 47 और टीजीटी के 49 पद शामिल हैं, पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।
यानी विभाग कुल 827 पदों पर रेगुलर भर्ती कर रहा है। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए विभाग नियमित भर्ती कर रहा है। पहले पीजीटी और उसके बाद टीजीटी भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। इससे पहले जेबीटी के 293 पदों के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू हो चुका है और 25 सितंबर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख है। वहीं स्पेशल एजुकेटर्स पर रिक्रूटमेंट के लिए 20 सितंबर को अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू हुआ था और 12 अक्टूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है।
NEWS SOURCE : chopaltv