राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों के नाम घोषित, जानिए… किनका हुआ है चयन
19वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर जिले की टीम 21 जनवरी को बिहपुर से रवाना होगी। भागलपुर जिला कबड्डी संघ के प्रवक्ता सूरज कुमार, सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने गुरुवार को टीम में शामिल खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की।
इनमें सपना, शिखा, गीतांजलि, तेतरी, सविता (गोपालपुर प्रखंड), सोनम (बिहपुर), सोनी (घोघा), मुस्कान, रूबी, शिवानी, साक्षी, अन्नू, कहलगांव समेत सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रानी, शालू कहलगांव व कल्पना (घोघा) आदि के नाम शामिल हैं।