अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मोनू मानेसर की पेशी: Gurugram News
गुरुग्राम। जिला अदालत में मोनू मानेसर की आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में मोनू के खिलाफ पिछले सप्ताह पटौदी कोर्ट से जिला कोर्ट में केस ट्रांसफर किया गया था। उनके खिलाफ इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
भड़काऊ बयानबाजी को लेकर हुई थी गिरफ्तारी
अब अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। दो महीने पहले नूंह हिंसा के मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मोनू मानेसर के खिलाफ नासिर जुनैद हत्याकांड में भी जांच चल रही है।
NEWS SOURCE : jagran