Self Add

फेसबुक पर की महिला से दोस्ती 69 साल के बुजुर्ग ने मन बहलाने के लिए, कर बैठा एक भूल फिर …

IMAGES SOURCE : GOOGLE

बेंगलुरु. फेसबुक पर किसी अजनबी से दोस्ती करना और उसे मैसेज करना 69 साल के एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया. चैटिंग के कुछ दिन बाद महिला ने न्यूड होकर उसे वीडियो कॉल किया. बाद में कुछ बदमाशों ने उनको वीडियो और फोटो से धमकाया और 1.7 लाख रुपये ऐंठ लिए. बेंगलुरु शहर के व्हाइटफील्ड के पास गुंजूर के एक अपार्टमेंट में रहने वाले और निजी क्षेत्र के रिटायर कर्मचारी साजन (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि वह कोमल शर्मा की फेसबुक प्रोफाइल वाली एक महिला मैसेंजर ऐप पर चैट करते थे. इसके बाद उनके साथ यह वारदात हुई.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक साजन के मुताबिक 21 नवंबर को शर्मा ने उनसे वीडियो कॉल करने की कोशिश की. जब उन्होंने इसे डिस्कनेक्ट किया तो उन्हें लगातार कॉल आने लगीं. जब उन्होंने फोन उठाया तो देखा कि एक महिला नग्न होकर उनसे गलत तरीके से बात कर रही है. साजन ने महिला को दोबारा संपर्क न करने की चेतावनी देकर फोन काट दिया. कुछ समय बाद महिला ने उनकी तस्वीर वाली एक वीडियो क्लिप और फोटो भेजी और धमकी दी कि अगर उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगी. साजन ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया और उसके बाद उसकी कॉल काट दी. उसने उसे मैसेंजर ऐप पर भी ब्लॉक कर दिया.

अगले दिन साजन के पास दो अनजान नंबरों से कॉल आई. कॉल करने वालों ने दावा किया कि उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह उन्हें हटाना चाहते हैं तो उनको 76,500 रुपये देने होंगे. इससे साजन घबरा गए और उन्होंने कॉल करने वाले के बताए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. बाद में दूसरे बदमाश ने 94 हजार रुपये और मांगे. उन्होंने डिजिटल भुगतान एप्लिकेशन के जरिये कुछ और रकम ट्रांसफर कर दी. बदमाशों ने अगले कुछ दिनों तक लगातार उनको धमकी देकर उससे और भी ज्यादा पैसे लूटने की कोशिश की. आखिरकार साजन ने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया.

पुलिस ने 27 नवंबर को साजन की शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साजन ने कॉल के दौरान नग्न तस्वीर खिंचवाई थी या नहीं. उन्होंने दावा किया कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea