भीड़ होते ही फ्री करना होगा टोल टैक्स, हरियाणा के टोल पर बड़ी राहत
Kherki Doula Toll Tax: अब दिल्ली-जयपुर हाइवे के खेड़की दौला टोल पर शहर के लोगों और हाइवे से गुजरने वाले वाहन सवारों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने गुरुवार शाम एनबीटी ऑफिस से डीसीपी मानेसर को निर्देश दिया कि टोल बूम से 100 मीटर पर एक पट्टी बनवा दें। वाहनों की कतार यदि इसे पार करे तो तुरंत टोल फ्री कराकर वाहनों को निकालना शुरू करें। किसी भी सूरत में वाहनों की कतार वहां 100 मीटर के पार नहीं जानी चाहिए।
खेड़की दौला टोल से हर दिन करीब 2 लाख वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इन वाहनों में सवार होकर गुजरने वाले लोगों के लिए यह आरामदायक समाचार है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फरीदाबाद से गुरुग्राम आते समय वहां यातायात जाम की समस्या को देखकर यह कदम उठाया था। सीपी ने कहा कि इस टोल पर होने वाले जाम का तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने मोबाइल उठाया और डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह को कॉल किया और उन्हें दिशा दी कि खेड़की दौला टोल पर भी एक लाइन बनाई जाए, ताकि 100 मीटर तक वाहनों की कतार जाते ही टोल को मुफ्त कर दिया जाए और लोगों को वहां यातायात जाम में न फंसना पड़े।
NEWS SOURCE : chopaltv