हारे का सहारा बनकर उड़ीसा प्रवासी की मदद में आगे आये आप नेता संतोष यादव, बदमाशों के खिलाफ अपहरण, लूट का मुकदमा दर्ज करवाया
Faridabad: आम आदमी पार्टी के एन आई टी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी और प्रवासियों के मसीहा संतोष यादव उड़ीसा प्रवासी कमलकांत की मदद में आगे आकर हारे का सहारा बने।अभी हाल ही में कमलकान्त को सुबह जिम से कुछ बदमाश अपहरण करके ले गए और 15 लाख की फिरौती मांगी थी और सोने के चेन लूट ले गए थे और मारपीट के बाद डिलाइट होटल के पास छोड़ गए थे जिससे घबरा कर पीड़ित कमलकान्त अपना मकान बेचकर उड़ीसा वापिस जाने की सोच रहे थे जो प्रवासी समुदाय एकजुट होकर आप नेता के पास मदद के लिए आये और तुरन्त पुलिस अधिकारियों से बात करके आप नेता ने बदमाशों के खिलाफ अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज करवाया।
आप नेता संतोष यादव ने कोतवाली थाने और उच्च पुलिस अधिकारियों का बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए आभार जताया और कहा कि वासी हो या प्रवासी सबकी मदद के लिए हमारी टीम तैयार है और क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वालों से आर पार की लड़ाई है।इस मौके पर कमलकान्त ने बताया कि दिनेश,शिवा और सतीश चुटिया को खबर लगी थी कि मेरे पास 15 लाख रुपए प्रोपर्टी के आये है जो रोजमर्रा की तरह जब जिम गया तो सुबह ही जिम से उठा कर गाड़ी में ले गए और मारपीट कर सोने की चेन छीन ले गए और 15 लाख की फिरौती मांगी न देने की सूरत में परिवार को जान से मारने की धमकी दी,और मदद करने वाले सभी समाजसेवी और पुलिस का आभर जता अपील की कि जल्दी से जल्दी आरोपी को पकड़ा जाए।इन बदमाशों पर पहले से भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है और बदमाशी इनका पेशा बन गया है।