चौटाला भी छोड़ेंगे कुछ मंत्रालय, कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता फेरबदल, विज छोड़ सकते हैं स्वास्थ्य : Haryana Politics
चंडीगढ़: विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) स्वास्थ्य विभाग छोड़ सकते हैं। अनिल विज स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों से नाराज हैं। उनकी नाराजगी अभी तक दूर नहीं हो पाई है। अनिल विज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग लेने से काफी खफा हैं। साथ ही स्वास्थ्य सचिव जी अनुपमा और स्वास्थ्य महानिदेशक की कार्यप्रणाली से भी विज खुश नहीं हैं।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले छोड़ सकते हैं अपना विभाग
विधानसभा में उनके द्वारा विपक्ष की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब भी दिए जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले अपना विभाग छोड़ सकते हैं।
कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता है बड़ा फेरबदल
दूसरी तरफ, अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में मंत्रिमंडल में बदलाव तथा कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) से कुछ विभाग वापस लिए जा सकते हैं, जबकि कुछ विभाग सीएम (CM Manohar Lal) अपने पास से छोड़कर दूसरे मंत्रियों को दे सकते हैं। बड़ा बदलाव सिंचाई, खनन, पीडब्ल्यूडी, आबकारी एवं कराधान, खेल विभाग, उच्च शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभागों में हो सकता है।
NEWS SOURCE : jagran