घर में होने वाली थी बहन की शादी, कार्ड देने गए दोनों भाईयों की मौत
faridabadnews24 : चरखी दादरी में कार के टकराने से दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवा अपनी बहन की शादी का कार्ड देने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे कि रास्ते में ही तेज रफ्तार कार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बड़राई गांव के पास मृतक कृष्ण और उसका ममेरा भाई अनिल कार में सवार होकर अपनी बहन की शादी का कार्ड देने जा रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।