Self Add

इन 29 स्टेशनों पर चोर उड़ा देंगे आपके सामान, दिल्ली मेट्रो में चलने वाले रहे सावधान!

IMAGES SOURCE : GOOGLE

दिल्ली मेट्रो की निगरानी में 29 मेट्रो स्टेशन ऐसे सामने आए है, जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। पिछले साल इन स्टेशनों पर 3000 से ज्यादा अपराध दर्ज किए गए थे। स्टेशन परिसर में ज्यादातर दर्ज अपराध चोरी,जेब तराशी और वाहन चोरी के है। पिछले साल सभी स्टेशनों पर कुल 5709 मामले दर्ज हुए हैं।

कश्मीरी गेट स्टेशन पर सबसे ज्यादा मामले

इनमें सबसे ज्यादा मामले कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर दर्ज हुए। मेट्रो पुलिस ने इन मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व निगरानी और बढ़ा दी है। 2023 में कुल 5709 चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं। वहीं, कश्मीरी गेट पर 1003 सबसे ज्यादा मामले, जबकि 418 मामलों के साथ राजीव चौक दूसरे नंबर रहा है। वहीं, 385 मामले नई दिल्ली स्टेशन पर दर्ज हुए हैं।

इन 20 मेट्रो स्टेशन पर हुए सबसे ज्यादा मामले दर्ज

कश्मीरगेट (1003), राजीव चौक (418), नई दिल्ली (385), इंदरलोक (124), आइएनए (114) वेलकम (109), चांदनी चौक (147), आनंद विहार (60), यमुना बैंक (54), मंडी हाउस (79), हौजखास (118), कीर्ति नगर (82), वेलकम (109), कालकाजी मंदिर (33), लाजपत नगर (18), द्वारका सेक्टर 21 (16), जनकपुरी वेस्ट (16), अशोक पार्क मैन (8), द्वारका मोड़ (10), जहांगीरपुरी (10), छत्तरपुर (51), कुतुब मीनार (21), लाल किला (35), गोविंदपुरी (36), सरोजनी नगर (40), सराय काले खां (7), नई दिल्ली एयरपोर्ट लाइन (12), पंजाबी बाग (12), करोल बाग (43)।

NEWS SOURCE : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like