Faridabad: गर्भवती होने के बाद आरोपी गिरफ्तार, प्रसाद के बहाने नाबालिग को खिलाया नशीला पदार्थ, किया दुष्कर्म
फरीदाबाद: नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने वाले आरोपित को महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसीपी तिगांव राजेश लोहान की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। बता दें कि पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि अप्रैल, 2023 में बेटी स्कूल से घर आ रही थी। किसी अनजान व्यक्ति ने प्रसाद में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी का नहीं लगा सुराग
इसका मुकदमा थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपित की तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। एसआईटी एसएचओ सदर, एसएचओ महिला थाना बल्लभगढ़ और सब इंस्पेक्टर सुनीता सदस्य थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआईटी द्वारा वारदात के बारे में गहनता से तफ्तीश की गई। तफ्तीश के दौरान आरोपित रंजन कुमार को पकड़ा गया। वह गांव बसवन रायटोला जिला भोजपुर आरा बिहार का रहने वाला था। यहां एक गांव में रहता था।
मुखबिर की सहायता पर किया गिरफ्तार
आरोपित को महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम की टीम ने क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की मदद से तकनीकी व मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता लगा कि आरोपित ने अप्रैल 23 में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी। नाबालिग के स्वजन को समय पर इसका पता नहीं लगा। इसलिए दिसंबर 2023 में नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया था। 25 दिसंबर 2023 को पीड़िता की मां की शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित रंजन पहले नाबालिग के पड़ोस में ही रहता था और एक कंपनी में नौकरी करता था। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
NEWS SOURCE : jagran