अब हॉलीवुड में डंका, 1000 ऑडिशन दिए, स्किन कलर की वजह से हुई रिजेक्ट, फिर दी 800 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म
This Actress rejected because of her skin colour: फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक बेहतर जगह बाहरी लोगों के लिए यह आसान नहीं है. जो कलाकार फिल्मी ढांचे के बाहर से आते हैं, उनके पास मार्गदर्शन के लिए अक्सर कोई गॉडफादर या बड़े लोग नहीं होते हैं. इंडस्ट्री में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद को लेकर बढ़ती बहस के बीच कई बेहतरीन स्टार्स आगे नहीं बढ़ पाते. उनमें से एक अभिनेत्री के बारे में यहां हम चर्चा कर रहे हैं जो कि नेपोटिज्म का शिकार हुई थी. आज वो किसी परिचय की मोहताज नहीं लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल करने से पहले एक हजार से अधिक ऑडिशन दिए और कई रिजेक्शन्स का सामना किया था.
यहां हम साउथ और बॉलीवुड में काम करने वाली एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने साल 2010 की शुरुआत में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. अभिनेत्री का मनोरंजन या फैशन इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था और उन्हें फेम अपने बलबूत पर ही मिला है.
अभिनेत्री ने साल 2013 मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था और इस दौरान वे वे फाइनलिस्ट थीं.हाल ही में एक इंटरव्यू में शोभिता ने याद किया कि कैसे उन्होंने उस दौरान एक हजार से ज्यादा इंटरव्यू दिए थे और कई रिजेक्शन का सामना किया.
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं फिल्मी दुनिया से जुड़ी नहीं थी और यहां पर मेरा एकमात्र एंट्री प्वाइंट ऑडिशन ही था. मैं कुछ समय के लिए मॉडलिंग कर रही थी और एक मॉडल के रूप में, आप विज्ञापनों के लिए ऑडिशन भी देते हैं…लेकिन मैंने खुद को तीन साल दिए और मैंने ऑडिशन देती गई. अभिनेत्री ने एबीपी कार्यक्रम में कहा, मैंने अपने जीवन में 1,000 ऑडिशन दिए होंगे.
पहले के एक इंटरव्यू में शोभिता ने बताया था उनसे कहा गया था कि वो कई विज्ञापनों के लिए स्पष्ट तौर पर खूबसूरत नहीं हैं. जब आप पहली बार शुरुआत करते हैं, तो सब कुछ एक लड़ाई है. मैं फिल्मों से नहीं हूं और मुझे याद है कि मेरे विज्ञापन ऑडिशन के दौरान कई बार कहा गया था कि मैं ‘गोरी’ नहीं हूं. उन्हें फेस के कलर की वजह से रिजेक्शन का शिकार होना पड़ा था.
2015 में, शोभिता ने अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दर्शाया गया था. अभिनेत्री को उनके प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. बाद में उन्होंने एमी-नॉमिनेट अमेजन प्राइम वीडियो शो मेड इन हेवन में प्रमुख भूमिका निभाई.
हालांकि, उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला जब वे साल 2022 और 2023 में मणिरत्नम की फिल्म में दिखीं. शोभिता मणिरत्नम के दो-भाग वाले ऐतिहासिक महाकाव्य पोन्नियिन सेलवन में सहायक भूमिका में दिखाई दीं. दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इस साल शोभिता हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जब वो देव पटेल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मंकी मैन में दिखाई देंगी, जो भारत पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है.
NEWS SOURCE : news18