यूजर्स ने कर दिया एक्ट्रेस को ट्रोल, भाई के सामने Arti Singh ने पूल में किया पति दीपक चौहान संग रोमांस

छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अप्रैल में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए थे। उन्होंने अपनी शादी के हर छोटे बड़े फंक्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। सिर्फ इतना ही नहीं, शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने दीपक के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर कीं। अब आरती ने भाई कृष्णा अभिषेक के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
पूल में मस्ती करते नजर आईं आरती
दरअसल, गुरुवार को कृष्णा अभिषेक ने अपने पूरे परिवार के साथ अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनकी बर्थडे पार्टी में बहन आरती और उनके पति दीपक भी शामिल हुए, जिसका एक वीडियो बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में देखने को मिला कि आरती अपने पति और भाई-भाभी के साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आईं।
पति संग की जमकर मस्ती
आरती ने ब्लू कलर का स्विमसूट पहना है और इस दौरान वह दीपक के साथ मस्ती करते हुए रोमांटिक होते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि हंसी, प्यार और खुशी, जन्मदिन का शानदार जश्न। इसी वजह से यूजर्स उनको ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
शहनाज ने किया कमेंट
आरती की इस वीडियो पर शहनाज गिल ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा ‘आरती’ इसके साथ ही दिल और ईवल आइ का इमोजी भी शेयर किया। वहीं, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को भाई के सामने स्विमसूट पहनने की वजह से उन्हें ट्रोल किया। बता दें कि आरती ने 25 अप्रैल को मुंबई में दीपक के साथ शादी की, उनकी शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
NEWS SOURCE : jagran