धड़ाधड़ हो रही कार्रवाई, अवैध सबमर्सिबल चलाने वाले सावधान
पूर्वी दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी में राजधानी में पानी की किल्लत चल रही है। एक दिन में दो घंटे ही लोगों को पीने का पानी नसीब हो पा रहा है। दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी करने वालों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया हुआ है। दिल्ली पुलिस ने पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए सोनिया विहार इलाके में पानी की बर्बादी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से सबमर्सिबल चला रहे छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की है। सबमर्सिबल सील करने के लिए एसडीएम के पास मामले भेज दिए हैं।
उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुबोध कुमार गोस्वामी के पास शिकायत आई थी कि सोनिया विहार में छह निर्माण स्थलों पर अवैध रूप से सबमर्सिबल लगाए हुए हैं। जिनका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। कुछ लोग सबमर्सिबल से पानी भी बेच रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्त ने सोनिया विहार थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस ने छह लोगों पर पर्यावरण एक्ट के तहत प्राथमिकी की। उपायुक्त ने कहा जिन लोगों ने अवैध रूप से सबमर्सिबल लगाए हुए है, उनके खिलाफ प्राथमिकी की जाए।
NEWS SOURCE : jagran