67000 मंथली है सैलरी, बिना लिखित परीक्षा के एम्स में नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी

AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. इसके लिए एम्स ने जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे सभी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 220 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित तमाम क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो 15 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, वे नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
एम्स में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने जूनियर रेजीडेंसी की शुरुआत की तारीख यानी 01.07.2024 से तीन (3) साल पहले एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) की पास किया होना चाहिए.
एम्स में नौकरी पाने की आयु सीमा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एम्स में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन एम्स के इस भर्ती के तहत होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 56,100 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
AIIMS Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
AIIMS Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एम्स में ऐसे मिलेगी सैलरी
एम्स, नई दिल्ली के एमबीबीएस ग्रेजुएट को वरीयता दी जाती है, उनकी योग्यता उनके प्रोफेशनल परीक्षाओं में उनके कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाती है. बाकी बचे पदों पर जुलाई 2024 के लिए INI-CET PG प्रवेश परीक्षा में उनकी रैंक के आधार पर अन्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएंगी l
NEWS SOURCE : news18