एक्टर को सिखाया सबक, टीवी के ‘लक्ष्मण’ ने अयोध्या के लोगों को कहा स्वार्थी, तो उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा
2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बावजूद बीजेपी को वहां जबरदस्त झटका लगा. फैजाबाद की लोकसभा सीट पर बीजेपी की शिकस्त के बाद टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ यानी एक्टर सुनील लहरी वहां के लोगों से बेहद नाराज नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अयोध्या के लोगों को ‘स्वार्थी’ और ‘धोखेबाज’ करार दे दिया.
एक्टर का ये बयान बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और उनमें सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक्टर सुनील लहरी को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर एक्टर को सबक सिखाया.
उर्फी ने सिखाया सबक
उर्फी जावेद ने एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक खबर साझा कि जिसमें बताया गया कि सुनील लहरी ने अयोध्या के लोगों को ‘स्वार्थी’ कहा. इस पोस्ट को शेयर कर उर्फी ने लिखा, ‘इसे लोकतंत्र कहते हैं, स्वार्थी नहीं’. बता दें, सुनील लहरी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि-कोटि प्रणाम है आपको.’
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के अलावा सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिया जानी जाती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया की मदद से अपनी बात रखती हैं. उर्फी ‘बेपनाह’, ‘चंद्र नंदिनिं’ जैसे टीवी के कई लोकप्रिय सीरियल्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं. हालांकि, छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस का करियर कुछ खास लंबा नहीं रहा. उन्होंने बताया था कि छोटे पर्दे पर साइड एक्टर्स संग जानवरों जैसे बर्ताव होता है और इसी वजह से वह छोटे पर्दे से दूर हो गईं l
NEWS SOURCE : news18