Self Add

Kriti Sanon ने फिल्मों के बजट को लेकर फिल्ममेकर्स को मारा ताना?, ‘अगर आपका कंटेंट पर ही ध्यान नहीं है…’

IMAGES SOURCE : GOOGLE

कृति सेनन इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं। उनकी लास्ट दो फिल्मों ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। एक्टिंग के अलावा कृति सेनन ने बतौर प्रोड्यूसर भी अपनी जर्नी शुरू कर दी है।

निर्माता के तौर पर उनकी पहली ही फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। एक्ट्रेसेज की फीस को लेकर खुलकर बात करने वाली कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में बॉलीवुड में चल रहे फिल्मों का बजट बढ़ने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और साथ ही बातों ही बातों में बड़े फिल्ममेकर पर भी निशाना साधा है।

कृति सेनन ने फिल्मों का बजट बढ़ने पर दिया ये जवाब

कुछ दिनों पहले अनुराग कश्यप और फराह खान ने कहा था कि स्टार्स के नखरों की वजह से फिल्मों का बजट शूटिंग के दौरान काफी बढ़ जाता है, जिसका अब हाल ही में कृति सेनन ने जवाब दिया है। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि एक्टर्स जितने के हकदार है, उतनी फीस तो उन्हें मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा, ”

कई चीजें ऐसी हैं, जिन पर जबरदस्ती का खर्चा होता है, लेकिन अंत में तो जीत कंटेंट की ही होती है”।

‘मिमी’ एक्ट्रेस ने इस बातचीत में ये भी कहा कि अगर मेन चीज पर ही आपका ध्यान नहीं है, जबकि कंटेंट है, तो आप एक्टर्स को कितनी फीस देते हैं, ये मायने नहीं रखती है”।

2024 में कृति सेनन के पास हैं कितने प्रोजेक्ट्स?

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक मीडिया बातचीत में अनुराग कश्यप ने सितारों के नखरों पर ताना मरते हुए कहा था कि फिल्मों का बजट उनकी वजह से बढ़ता है, क्योंकि वह एक बर्गर भी किसी खास होटल से मंगाने के लिए जंगल से शहर तक गाड़ी भेजते हैं, जिससे खर्चा बढ़ता है। कृति सेनन के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात की जाए, तो क्रू के बाद फिलहाल उनकी फिल्म ‘दो पत्ती’ आने वाली है, जिसकी रिलीज डेट से लेकर अब तक हर चीज पर सस्पेंस बना हुआ है।

NEWS SOURCE : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea