दिल्ली में चुनाव लड़ सकती है सपना चौधरी, बीजेपी दे सकती है टिकट
मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की चुनाव लड़ने की मुराद थोड़ी ही देर में पूरी हो सकती है। बीजेपी BJP की तरफ से मनोज तिवारी सपना चौधरी Sapna Chaudhary को टिकट दिलवाने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि सपना चौधरी को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है।
आपको बता दें कि बीते साल ही सपना चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन की थी, जिसके बाद से लगातार वो सुर्खियों में रही। हालांकि एक बार उन्होंने सिरसा से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कांडा के समर्थन में प्रचार करने की चर्चाएं आई लेकिन बाद में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के कहने पर चुनाव प्रचार नहीं किया।
बताते चले कि सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार में काफी मदद की थी। उस दौरान सपना चौधरी के कई इलाकों में मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार किया था। ऐसे में अब मनोज तिवारी सपना चौधरी को टिकट दिलवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली में आठ फरवरी को वोटिंग होनी है। अब नामांकन के लिए कल का आखिरी दिन बचा है, ऐसे में आज ही बीजेपी के बाकी बचे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है और उस लिस्ट में सपना चौधरी को भी टिकट मिलने की पूरी पूरी संभावना है।