वार्ड-1 में 18 लाख की लागत से बनने वाले चौपाल का मूलचंद शर्मा और मुकेश डागर ने किया उद्घाटन
फरीदाबाद: वार्ड नंबर-1 गांव झाडसैंतली में सैन समाज चौपाल का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर एक में विकास कार्यों की गति और बढ़ेगी। इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि इस चौपाल के निर्माण की लागत 18 लाख रूपये हैं।
यह भी पढ़ें
मुकेश डागर ने कहा कि वार्ड के सभी विकास कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के आशीर्वाद से हो रहे हैं और पहले भी दोनों नेताओं के आशीर्वाद से वार्ड में कई करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। मुकेश डागर ने दोनों मंत्रियों का आभार जताया। इस मौके पर आरडब्लूए और गांव झाडसैंतली की सरदारी मौजूद थी।