मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया
फरीदाबाद : मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था हरी सिंह क्रिकेट अकादमी ओर यु बी सी ए क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । यु बी सी ए क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया यु बी सी ए क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य अग्रवाल ने 36 रन ,तरुण बिश्ट ने 28 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
हरी सिंह क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हर्षित सिंह और लक्ष्य चौधरी ने 2-2 विकेट,और विक्रांत डागर ने एक विकेट लिया | इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरी सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 142 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपांशु चौधरी ने 61 रन ,यश चंदीला ने 37 रन बनाए| यु बी सी ए क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए जेहान और हिमांशु ने 1-1 विकेट लिए।मैंन ऑफ़ दा मैच दीपांशु चौधरी को दिया गया I