भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां पर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है
फरीदाबाद : हरियाणा सरकार में चैयरमेन तथा फरीदाबाद जिला भाजपा चुनाव प्रभारी जी एल शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां पर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है, यही कारण है कि आज पार्टी कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनसे पूछ रही है कि कौन पार्टी के पदाधिकारी के रुप में काम करना चाहता है और किसको आम कार्यकर्ता पदाधिकारी बनाना चाहता है। शर्मा आज यहां सेक्टर सेक्टर-11 स्थित फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय पर आयोजित फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकतार्ओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक नरेन्द्र गुप्ता, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्रके तीनों मंडलाध्यक्षों के चुनाव के लिए राससुमारी करने के लिए नियुक्त नूंह जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष रामौतार सिंगल, जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल,राजकुमार बौहरा, वजीर सिंह डागर, किरण सिंह सौरोत तथा इस क्षेत्र के चुने हुए निगम पार्षद मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अक्टूबर माह में हुए विधानसभा चुनावों में हर कार्यकर्ता ने नरेन्द्र गुप्ता बन कर काम किया था, इसी का परिणाम है कि आप सभी की जीत हुई, अब हमें पार्टी को और अधिक मजबूती से चलाना है इस कारण हमें उन कार्यकर्ताओं का आगे लाना है जो कि पूरे समपर्ण के साथ पार्टी के लिए काम
कर सकें और मनोहर व मोदी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचा सकें। उन्होने कहा कि मेरे लिए आम सभी नरेन्द्र गुप्ता हो, पर आम सभी को एक बात के लिए तैयार रहना है कि जो जिम्मेवारी पार्टी संगठन दे उसको पूरी तल्लीनता के साथ निभाना है। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान मनोहर व मोदी सरकार जनहित के जो काम कर रही है उसको घर घर तक पहुंचाना हम सभी का काम है तथा इसके लिए ही संगठन का गठन किया जा रहा है। इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों सिही, फरीदाबाद तथा अजरौंदा के कार्यकर्ताओं की अलग अलग बैठक बुलाई गई तथा कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि जो भी कार्यकर्ता मंडलाध्यक्ष का दायित्व निभाना चाहात है वह अपना नाम दे तथा हर मंडल से पांच और छह कार्यकर्ताओं ने अपने को मंडलाध्यक्ष के रुप में पेश किया। रायसुमारी प्रभारी रामौतार सिंगल ने कहा कि उन्होंने सभी इच्छुक कार्यकर्ताओं के फार्म मंडलाध्यक्ष के लिए भरवा लिए हैं तथा इसके साथ कार्यकर्ताओं की अलग अलग राय भी जानी है कि कौन कार्यकर्ता किसको मंडल अध्यक्ष बनवाना चाहता है। श्री सिंगल के अनुसार वह कार्यकर्ताओं की भावना से उपर अवगत करा देगें और उसके बाद जो भी फैसला होगा व कार्यकर्ताओं को सुना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के दौरान जो कार्यकर्ताओं में जोश था वह इस बात का प्रमाण है कि लोग भाजपा की नीतिओं से पूरी तरह से सहमत है और जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने बेवाक अपनी राय चुनावों को लेकर दी यह एक अच्छा संकेत पार्टी के लिए है, उनके अनुसार इससे भी अच्छा संकेत यह रहा कि हर व्यक्ति स्थानीय विधायक की कार्यप्रणाली से खुश है तथा खुद को उनसे जुडा महसूस कर रहा है।