BJP विधायक को मनाकर बैठक में लाए जेजेपी विधायक
जींद में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान जींद से स्थानीय विधायक कृष्ण मिड्ढा अचानक बैठक से चले गए थे, जिसके बाद समर्थकों ने हंगामा किया और राज्यमंत्री को बताया कि स्थानीय विधायक यहां से चले गए हैं जिसके बाद खुद राज्यमंत्री अनूप धानक ने मोर्चा संभाला और खुद ही विधायक कृष्ण मिड्ढा को लेने के लिए उनके घर पर पहुंच गए।
इस घटना के बाद जेजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा, रामनिवास सुरजाखेेड़ा समेत कई नेता विधायक कृष्ण मिड्ढा से मिले और आगे से ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में हर कुर्सी पर बैठने वाले के नाम का आश्वासन दिया है।